Breaking News

बलिया : मॉडल सदर तहसील परिसर में 50 असहायों को दिया गया कम्बल

असहायों निराश्रितों में कम्बल बांटने में तहसीलदार बलिया तत्पर
आज 50 कम्बल नायब तहसीलदार ने बांटा






बलिया 25 दिसम्बर 2018 ।। बलिया सदर तहसील के तहसीलदार गुलाब चंद्रा ठंड के बढ़ रहे रुख को देखते हुए आश्रयविहीन लोगो को ठंड में राहत पहुंचे , इसके लिये तनिक भी कोताही नही बरत रहे है । आज इनके निर्देश पर नायब तहसीलदार जया सिंह और राजस्व निरीक्षक पीएन सिंह ने संबंधित लेखपालों के साथ मिलकर मॉडल तहसील में आये 50 गरीबो को कम्बल दिए । अब तक सिटी मजिस्ट्रेट , एसडीएम सदर ,तहसीलदार और सदर विधायक ने मिलकर लगभग 500 कम्बलों का वितरण किया गया है ।