देवरिया : वीर शिरोमणि रूपन बारी जयंती में बोले रामसुंदर दास : अति पिछड़े समाज के ताल्लुक रखने के वावजूद संगठन का समाज को शिक्षित करने का प्रयास सराहनीय
वीर शिरोमणि रूपन बारी जयंती में बोले रामसुंदर दास : अति पिछड़े समाज के ताल्लुक रखने के वावजूद संगठन का समाज को शिक्षित करने का प्रयास सराहनीय
सदर विधायक जन्मेजय सिंह ने बारी समाज के पूर्वजों के नाम पर देवरिया में सड़क का नामकरण कराने का दिया आश्वासन
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 26 दिसम्बर 2018 ।। अखिल भारतीय बारी संघ उत्तर प्रदेश जनपद देवरिया इकाई के तत्वाधान में वीर शिरोमणि रूपन बारी जयन्ती समारोह का आयोजन शहर के टाउन हाल परिसर में मंगलवार को किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत जयन्ती समारोह के मुख्यअतिथि रामसुन्दर दास एडवोकेट (एमएलसी समाजवादी पार्टी) व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक जन्मेजय सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोकी प्रसाद बारी, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बारी, प्रदेश महामंत्री राम लखन बारी ने वीर शिरोमणि रूपन बारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम में बारी जाति संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई।
सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी रामसुन्दर दास ने कहा कि बारी जाति अत्यंत ही पिछड़ी हुई है फिर इस संगठन के लोग अपनी जाति के लोगो को संगठन के माध्यम से शिक्षित करने का काम कर रहे है जो काफी प्रशंसनीय है इनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक जनमेजय सिंह ने कहा कि बारी जाति के पूर्वजों के नाम से देवरिया में भी मार्ग निर्माण होना चाहिए समय आने पर विचार किया जाएगा।
बारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बारी ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर सरकार से अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ेगी और वह तभी सम्भव है जब हम सभी अनुशासन के साथ संगठन के साथ रहे। इस दौरान मनीष रावत की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भगवान शिव व पार्वती की शानदार झांकी की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनानें में बारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बारी, प्रदेश महामंत्री रामलखन बारी, राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोकी नाथ बारी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय बारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन प्रसाद बारी, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष आनन्द कुमार बारी, मीडिया प्रभारी घनश्याम रावत, देवरिया युवा जिलाध्यक्ष रजत बारी, जिला उपाध्यक्ष रामनारायण प्रसाद बारी,अमन रावत, अमरेश बारी,वैद्यनाथ बारी, संदीप बारी, दिनेश बारी, सत्येन्द्र बारी,नंद प्रसाद बारी महामंत्री कुशीनगर, रोहित रावत, रोहन रावत, मनीष रावत, मोती बारी, सन्नी बारी युवा उपाध्यक्ष, हरीश रावत, प्रभुनाथ रावत, विजय रावत, दिनेश रावत, हरीश रावत, गुलाब प्रसाद जिलाध्यक्ष कुशीनगर, चंदन कुमार बारी, शारदानन्द बारी, रजत कुमार बारी जिलाध्यक्ष देवरिया, मोती प्रसाद बारी जिला उपमंत्री, दिलीप कुमार बारी मीडिया प्रभारी, प्रेमचन्द उर्फ मुन्नाभाई जिलाध्यक्ष सलेमपुर, राकेश कुमार डी सी मनरेगा सन्तकबीरनगर, राजकुमार बारी वरिष्ठ संरक्षक, पप्पू प्रसाद बारी जिलाध्यक्ष मऊ, जगदीश प्रसाद बारी गोरखपुर, चंदन कुमार बारी प्रभारी देवरिया, सुरेश रावत, धर्मेन्द्र रावत, चन्दू नाथ बारी दिल्ली, उमेश बारी कानपुर, गोविन्द बारी कानपुर समेत सैकडों की संख्या में बारी समाज के लोग उपस्थित रहे।