Breaking News

बलिया : सांसद भरत सिंह ने आधा दर्जन गांवों में पदयात्रा करके लोगो को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की दी जानकारी






 सांसद भरत सिंह ने आधा दर्जन गांवों में पदयात्रा करके लोगो को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की दी जानकारी 
बलिया 3 दिसम्बर 2018 ।।
सांसद भरत सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित पद यात्रा के कार्यक्रम के तहत आज बलिया विधान सभाक्षेत्र के हनुमानगंज मण्डल के पहाड़ीपुर,अगरसंडा,निधरिया आदि गाँवों में पदयात्रा कार्यक्रम में भाग लिया । महात्मा गांधी के दांडी यात्रा के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पुरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के मध्य प्रचारित करने के लिए प्रदेश भर में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है । सांसद भरत सिंह ने इसी क्रम में  आज  पहाड़ीपुर पुल से पदयात्रा का आरम्भ कर अगरसंडा ,निधरिया आदि गाँवों में पदयात्रा का नेतृत्व  किया तथा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत कराया । सांसद भरत सिंह ने इस अवसर पर कहा की केन्द्र सरकार ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीबो एवं पिछडो के विकास के लिए कार्य किया है ,साथ ही देश के विदेश नीति के साथ औद्योगिक नीति ,रक्षा नीति में देश को आगे गये है । पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ी है ,तो देश के अंदर प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना ,मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना स्किल्ड इंडिया ,आयुष्मान भारत ,आदि योजनाओं के माध्यम से गरीब लोगो के विकास  को आगे बढ़ाया है । जिन लोगो ने जीवन भर बैंक का दरवाजा नही देखा था ,जनधन योजना के द्वारा शून्य बैलेंस के खाते और जिनके पास घर नही थे उनको प्रधानमन्त्री आवास योजना के माध्यम से सरकार ने आवास उपलब्ध कराने की योजना के क्षेत्र में तेजी से आगे बढने का काम किया है ।देश श्री मोदी के नेतृत्व लागातार आगे बढ़ रहा है , भ्रष्टाचार पर रोक लगी है , विपक्षी सरकार की बढती लोकप्रियता से घबड़ाये हुए है , और सरकार के विरुद्ध बिना तथ्य के अनाप शनाप आरोप लगाकर सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास कर  रहे है ।
सांसद ने कहा कि देश में और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबो का विकास करने वाली सरकार है ।सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीबो के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने  का काम किया है । अकेले उज्ज्वला योजना के माध्यम से रोसोईघर से एक करोड़ से अधिक  माताओं बहनों को जहरीले धुए  से छुटकारा मिला है । वही हमारी सरकार ने गरीबो के जीवन के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया है । इनके साथ भाजपा के वरिष्ठ और अन्य कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में पीएम मोदी जिंदाबाद , सीएम योगी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद और भरत सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे ।