Breaking News

नगरा बलिया : जिला मुख्यालय की मेहरबानी से फांकाकशी को मजबूर होंगे नगरा क्षेत्र के गरीब कार्ड धारक




जिला मुख्यालय की मेहरबानी से फांकाकशी को मजबूर होंगे नगरा क्षेत्र के गरीब कार्ड धारक
दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट नगरा 3 दिसम्बर 2018 ।।नगरा ब्लाक के अस्सी फीसदी सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारो को खाद्यान्न का निकासी नही मिल पाया है ,इससे गरीबो के निवाले पर संकट खड़ा होने वाला है ।विपणन निरीक्षक नगरा दानिश खान के मुताबिक जिले से ही खाद्यान्न गोदाम तक नही पहुंचा है।
      बता दे कि विकास खण्ड नगरा में कुल 126 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकाने है।नवम्बर माह में मात्र 35 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदारों को खाद्यान्न मिला है।शेष 91 सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार खाद्यान्न के लिए विपणन गोदाम का चक्कर लगा रहे है।खाद्यान्न गोदाम पर उपलब्ध न होने के कारण निकासी नही मिल पा रही है।इससे माह दिसम्बर में अधिकांश घरों में चूल्हे नही जलने की स्थिति आ सकती है।खाद्यान्न न पाने वाले दुकानदार असमंजस की स्थिति में पड़े हुए है।दुकानदारों का कहना है कि नवम्बर माह में खाद्यान्न मिला नही और कार्डधारक समझेंगे कि दुकानदार खाद्यान्न बेंच दिया है।इससे गांव में सन्देह की स्थिति उत्पन्न हो गई है।विपणन निरीक्षक नगरा दानिश खान  ने बताया कि जितना खाद्यान्न उपलब्ध था, वह 35 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदारों को दे दिया गया।खाद्यान्न आने की स्पष्ट स्थिति नही है।शासन से आदेश आने के बाद खाद्यान्न आ सकता है।यदि आएगा तो शेष दुकानदारों को खाद्यान्न दिया जाएगा।इस सम्बंध में जिला खाद्य अधिकारी नरेंद्र तिवारी से बात करने का प्रयास किया गया तो बाद में बात करने की बात कह कर फोन काट दिए।