बलिया में बोले प्रेमभूषण जी महाराज : देश के आजाद होने से 5 साल पहले आजाद होने वाली बलिया आज विकास से कोसो दूर ,बलिया के जाम पर कटाक्ष, नाली सड़क पर कब्जा से बढ़ती है हमारी शान
देश के आजाद होने से 5 साल पहले आजाद होने वाली बलिया आज विकास से कोसो दूर
बलिया के जाम पर कटाक्ष, नाली सड़क पर कब्जा से बढ़ती है हमारी शान
बेटा बेटी के भेद को मिटाकर सनातन धर्म की शिक्षा और धर्मानुसार आचरण की दे शिक्षा , घर ही बन जायेगा अयोध्या धाम
बलिया 19 दिसम्बर 2018 ।। स्थानीय टीडी कालेज के मैदान पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और इनकी पत्नी स्वाति सिंह मंत्री यूपी सरकार के द्वारा आयोजित श्रीराम कथा यज्ञ के आठवें दिन कथा वाचन के दौरान सुप्रसिद्ध कथावाचक श्रद्धेय श्री प्रेमभूषण जी महाराज ने आजादी के सात दशक बीत जाने के वावजूद अबतक बलिया का विकास न होने से दुखित होकर यहां के राजनेताओ पर जोरदार कटाक्ष किया । कहा क्रांतिकारी बलिया के गौरवशाली इतिहास के वावजूद आजादी के बाद से ऐसी कोई भी सरकार नही बनी जिसमे बलिया के कम से कम दो मंत्री न हुए , लेकिन कितना दुर्भाग्य है कि बलिया आज भी विकास से कोसो दूर है । कहा कि बलिया शहर जाम से कराह रहा है , बलिया आने वाली प्रमुख सड़के खराब है , लेकिन इसके तरफ किसी का ध्यान ही नही है ।कहां कि मैंने दयाशंकर जी से कह दिया है कि अब मेरी कथा बलिया में तभी होगी जब बलिया के चारो तरफ आप लोग रिंग रोड बनवा देंगे , सड़को को चमचमा देंगे । कहा कि मेरी ननिहाल है बलिया और इसके विकास न होने से मेरा हृदय बहुत दुखी रहता है । साथ ही बलिया में लोगो द्वारा सड़क नाली पर कब्जा करने की प्रवृत्ति पर भी करारा कटाक्ष किया । कहा एक बिते जमीन को कब्जा करके क्या हासिल कर लेते है । छोटा नही बड़ा सोचिये । आपकी सोच जितनी बड़ी होगी आपका विकास भी उसी अनुरूप होगा । कहा आज मानव स्वार्थ के लिये कुछ भी करने को तैयार है , अगर वश होता तो हम लोग पंच तत्वों को भी अपने हित मे मोड़ देते । साथ ही कहा कि श्री रामचरितमानस के पाठ को सुनने या करने मात्र से आप भक्त नही हो जाएंगे बल्कि रामचरित मानस की सीख को अपने जीवन मे उतारने पर आप अपना विकास करेंगे । कहा आप हम बेटियों को जितना संस्कार की बाते सिखाते है बेटों को सिखाते है क्या ? जिस दिन जिस परिवार ने बेटा बेटी में भेद करना बंद कर दिया और दोनो को समान सनातन धर्म का संस्कार देना शुरू कर दिया , हमारा परिवार ही पवित्र अयोध्या धाम में बदल जायेगा । गोस्वामी जी कहते है कि
अनुज सखा भोजन करिहि,मातु पिता आज्ञा अनुसरहि
आयुस मांगि करहि पुर काजा
देखे चरित हरषे हिय महाराज ।।
यही नही परमार्थ को करने की सलाह दी । साथ ही यह भी कहा कि मेरी राष्ट्रहित में सोच है कि मोदी जी दुबारा पीएम बने । जिसका सभी श्रोताओं ने ताली बजाकर समर्थन किया ।