बलिया स्थित स्वास्थ्य विभाग के सीएसडी गोदाम पर एसडीएम बांसडीह और बेल्थरा रोड ने संयुक्त रूप से मारा छापा , छापेमारी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप ,स्टॉक कम होने की मिल रही है खबर
बलिया स्थित स्वास्थ्य विभाग के सीएसडी गोदाम पर एसडीएम बांसडीह और बेल्थरा रोड ने संयुक्त रूप से मारा छापा
छापेमारी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
स्टॉक कम होने की मिल रही
है खबर
बलिया 25 दिसम्बर 2018 ।। आज स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणालियों पर नजर रखने के लिये जिलाधिकारी बलिया द्वारा नामित दोनो (एसडीएम बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग प्रशिक्षु आईएएस और एसडीएम बेल्थरारोड विपिन कुमार जैन प्रशिक्षु आईएएस ) उप जिलाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बलिया स्थित स्वास्थ्य विभाग के सीएमडी स्टोर पर छापेमारी की । अधिकारी द्वय द्वारा छापेमारी की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया । दोनो प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने गहनता के साथ एक एक स्टॉक का मिलान किया । छापेमारी की सूचना पर कुछ देर के लिये सीएमओ बलिया डॉ एसपी राय भी स्टोर पर आए थे और मजिस्ट्रेट द्वय से वार्ता करके लगभग आधे घण्टे बाद चले गये । जबकि लगभग तीन घण्टे तक चली इस छापेमारी में स्टोर प्रभारी डॉ एके सिंह अधिकारियों के सवालों का जबाब देते रहे । शाम को अफवाह फैली की स्टोर में अधिकारियों के आदेश पर ताला बंदी कर दी गयी है । जब इस संबंध में सम्बंधित मजिस्ट्रेटों से पूंछा गया तो उन्होंने तालाबंदी से तो इंकार किया लेकिन स्टॉक में रजिस्टर के मुताबिक दवाओं में कमी होने की बात बताते हुए कही कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को सौप दी गयी है । अब जिलाधिकारी महोदय ही रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई तय करेंगे । अधिकारियों ने तो स्पष्टरूप से कुछ नही कहा लेकिन इतना तय है कि स्टोर के स्टॉक में बड़ा झोल तो है ही जो जिलाधिकारी बलिया को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी के लिये दो दो मजिस्ट्रेटों को लगाना पड़ा है । वैसे इस छापेमारी को आधिकारिक भाषा मे रूटीन चेकिंग कहा जा रहा है ।