Breaking News

बलिया : अल्पसंख्यक दिवस मंगलवार को , भूतपूर्व सैनिक कल्याण की बैठक 28 को

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मंगलवार को

बलिया 17 दिसंबर 2018 ।। प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/ जिला समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी ने  जनपद के समस्त अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी व जैन) से कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस सुबह 10:30 बजे विभिन्न सस्थाओ में मनाया जायेगा। मदरसा, फरोगे तालीम निस्वा उमरगंज में, मदरसा, दा0उ0 सरकार आसी कस्बा सिकंदरपुर में, मदरसा दा0ता0 इमिलिया बेल्थरारोड में, मदरसा शहबानुल उलूम नगरा में, मदरसा आलिया अरबिया रहमानिया रसड़ा में होगा।


भूतपूर्व सैनिको के कल्याण सम्बन्धी बैठक 28 दिसम्बर को


बलिया 17 दिसंबर 2018 । 0जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिको/सैनिक आश्रितों को सूचित करते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर रविंद्र सिंह तेवतिया अ0प्रा0 ने बताया है कि जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत की अध्यक्षता में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण संबंधी बैठक 28 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगा। जिसमें जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिको/सैनिक आश्रितों से अपील है कि उक्त तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याओं को दो प्रतियों में लिखकर अपने सैनिक नंबर, रैंक, नाम, मोबाइल नंबर सहित कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र की छायाप्रति को संलग्न करते हुए लाना सुनिश्चित करें।