Home
/
Unlabelled
/
अमृतसर बम विस्फोट कांड : राहुल ने की घटना की निंदा, तो विपक्षी दलों ने कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार
अमृतसर बम विस्फोट कांड : राहुल ने की घटना की निंदा, तो विपक्षी दलों ने कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार
शिअद और आप ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस ने खुफिया एजेंसियो को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस ने खुफिया एजेंसियो को ठहराया जिम्मेदार

19 नवम्बर 2018 ।।
शिरोमणि अकाली दल(शिअद) और आम आदमी पार्टी (आप) ने अमृतसर में ग्रेनेड हमले को लेकर कांग्रेस की अगुवाई वाली पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को अमृतसर में एक धार्मिक समागम में हुए हमले की निंदा की और विस्फोट में लोगों की मौत पर शोक जताया.
अमृतसर स्थित निरंकारी भवन के अंदर रविवार सुबह 200 से अधिक श्रद्धालुओं के एक धार्मिक समागम में हमलावरों ने ग्रेनेड फेंका, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे. शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ऐसे तत्वों को बढ़ावा दे रही है जिसका एकमात्र मकसद पंजाब की शांति भंग करना है. बादल ने एक बयान में कहा कि दुर्भाग्य से वर्तमान की कांग्रेस सरकार शांति की अपेक्षा राजनीति को तरजीह देती है.
शिअद नेता एवं केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'अमृतसर में पहले बम और अब ग्रेनेड हमला, अब आगे क्या राजा साहब? कब आप और आपके मंत्री मुश्किल से हासिल की गई शांति को छिन्न भिन्न करने पर तुले तत्वों को बढ़ावा देना बंद करेंगे. राजनीति करना बंद करिए और गंभीरतापूर्वक शासन की ओर ध्यान दीजिए. पंजाब के लोग काले अध्याय की ओर वापस नहीं लौटना चाहते.'
शिअद नेता प्रकाश सिंह बादल ने भी हमले की निंदा की. आप ने भी हमले की निंदा की है. आप नेता भगवंत मान, साधु सिंह, हरपाल सिंह चीमा और बुद्धराम ने एक बयान में कहा कि स्थिति बद से बदतर हो गई है और पुलिस तथा अन्य एजेंसिया नाकाम हो गईं हैं. कांग्रेस विधायक राज कुमार विर्क ने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा कि यह विस्फोट खुफिया एजेंसियों की नाकामी का परिणाम है.
अमृतसर बम विस्फोट कांड : राहुल ने की घटना की निंदा, तो विपक्षी दलों ने कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
November 19, 2018
Rating: 5
