Breaking News

छठ मईया के ये नये गीत जिनको मिले है अबतक लाखो व्यूज , देखे यहां ..

भोजपुरी में सुपरहिट हुए #छठ के ये गाने, पवन सिंह और शारदा सिन्हा के वीडियो पर आए लाखों व्यूज


9 नवम्बर 2018 ।।
छठ महापर्व की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं.बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ
के व्रत का काफी महत्व माना जाता है. छठ पर्व सुख-समृद्धि और मनोवांछित फलों की कामना को पूरा करने के लिए रखा जाता है.छठ में गीतों का भी बहुत महत्व होता है. इस पर्व के दौरान घरों में छठ मैया के गीत गाए जाते हैं. इस दौरान सभी घाटों पर छठ मैया के गानों की गूंज होती है.


छठ के व्रत में महिलाएं छठ मैया के कई लोकप्रिय गीत गाती नजर आती हैं. छठ एक ऐसा पर्व है जिसमें इन गीतों के द्वारा छठ मैया और में सूर्य देवता की पूजा की जाती है. इस पर्व  के दौरान व्रत रखने वाले लोग अपने घर -परिवार के शुभ की प्रार्थना करते हैं.



छठ मैया के ये गीत कई क्षेत्रीय भाषाओं में गाए जाते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा छठ मैया का गीत भोजपुरी में गाया गया है.भोजपुरी में छठ के कई लोकप्रिय गीत हैं जो कि हर साल छठ महा पर्व पर गाए जाते हैं. शारदा सिन्हा के गाए छठ गीत काफी लोकप्रिय हैं. मैथिली, मगही, में भी छठ के गीत गाए जाते हैं.



छठ के गीतों में व्रत रखने वाले लोगों के भाव को व्यक्त करते हुए गीत गाए जाते हैं. जैसे की एक गीत में तोते को आगाह किया जा रहा है कि फलों को जूठा न करे, क्‍योंकि ये फल पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले हैं.



इसी तरह छठ के कई गीत हैं जो कि इस त्योहार के शुरू होते ही बजने शुरू हो जाते हैं. महिलाएं भी इन गानों को व्रत के दौरान गाती हैं.



भोजपुरी के फिल्म स्टार्स ने भी छठ के कई लोकप्रिय गीत गाए है. जिनमें पवन सिंह, खेसारी लाल ,आम्रपाली दूबे का नाम सबसे पहले लिया जाता है. पवन सिंह का बदरी चिर के आई उगी हे सूर्यदेव छठ गीत इस पर्व पर काफी गाया और सुना जाता है.

(साभार न्यूज18)