सिकंदरपुर बलिया : छठ पर न होने पाये कोई बवाल , सतर्क पुलिस ने किया रोड मार्च
सिकंदरपुर बलिया 10 नवंबर 2018 ।। डाला छठ के त्यौहार को देखते हुए सिकंदरपुर पुलिस काफी चौकन्नी है। जहां एक तरफ छठ की तैयारियों में नगर सहित पूरा क्षेत्र लगा हुआ है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस भी पूरी तरह से कमर कसे हुए हैं। शनिवार की दोपहर में चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने पूरे नगर का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। वहीं प्रत्येक स्थितियों पर पैनी नजर रखें हुए है। जिससे कि त्यौहार के मद्देनजर किसी भी प्रकार की असुविधा किसी को न हो।