Breaking News

रसड़ा बलिया : छठ के फलों से पटी सड़के , जाम से जनता परेशान लेकिन पुलिस नही ले रही संज्ञान





 ललन बागी
रसड़ा बलिया 10 नवम्बर 2018 ।।स्थानीय नगर मे  सूर्यषष्ठी पर्व डाला छठ को लेकर  छठ पर्व मनाने वाली व्रती महिलाएं तैयारी मे जुट गई है । वही बाजार मे फलों की व डाला छठ से सम्बन्धित समानो की दुकाने सजने लगी हैं । जिसमे नारियल सेव केले अनानाश शरीफा कच्ची हल्दी आवला पानी फल जैसे तमाम फलों की दुकानो के अलावा कोशी भरने के लिए मिट्टी बने बर्तन,दिये व सम्बंधित समानो की दुकाने सज गयी है।

तो दूसरी तरफ जाम के झाम से मुन्सफी तिराहा पर घन्टो जाम लग रहा है जिससेआने जाने वालो को काफी कठिनाईयों सामना करना पड़ता है। छठ में जाम की समस्या बिकराल होती है इस संबंध में गणमान्य लोगों ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराकर छठ तक ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिये पुलिस बल लगाने की पहले से ही गुहार लगा रखी है लेकिन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के कानों में अब तक जूं भी नही रेंग पाया है और इनकी लापरवाही के चलते जनता जाम की मुसीबत झेलने पर मजबूर है ।बता दे कि मुंसफी मोड से ही सीएचसी (अस्पताल) जाने का रास्ता है । स्थिति यह हो गयी है कि अगर दुर्भाग्य से कोई  गम्भीर हालात मे मरीज इलाज के लिये सीएचसी पर लाना हो तो वह जाम में फंस कर दम तोड़ देगा लेकिन उसका इलाज समय से नही हो पायेगा ।यह सब जहां फलों की दुकानों के ही चलते मोड़ पर जाम लग रहा है तो बाजार में आये लोगो द्वारा बेतरतीब ढंग से खड़ी की जा रही दो पहिया वाहनों के कारण भी जाम की समस्या बिकराल होती जा रही है ।

 सड़क पर लगी फलो व अन्य दुकानो के पीछे पूर्व मुन्सफी कोर्ट मे अन्दर बिनारोक टोक बे तरकीब बाइक व साइकिल रखे जाने  से मुन्सफी कोर्ट भवन रैन बसेरा बनाकर रह रहे सिपाहियो को उनके क्वाटर मे आने जाने मे भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में क्षेत्रीय लोगो ने पुलिस अधीक्षक बलिया से छठ तक पुलिस बल लगाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप और जाम से मुक्त यातायात व्यवस्था कायम करने की मांग की है ।