Breaking News

देवरिया : सर्वोदय भारत पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत , देवरिया लोक सभा के लिये सुरेश चंद द्विवेदी के नाम की हुई घोषणा


 सर्वोदय भारत पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत
देवरिया लोक सभा के लिये सुरेश चंद द्विवेदी के नाम की हुई घोषणा
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट


देवरिया 18 नवम्बर 2018 ।।सर्वोदय भारत पार्टी के नव नियुक्त पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधेश्वर श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अविनाश चौबे एवं प्रदेश अध्यक्ष (युवा शक्ति) अजय कुमार सिंह का जनपद देवरिया में प्रथम आगमन पर जयगुरुदेव शिविर गौरी बाजार के श्रीजम चौक पर जलूस के साथ कार्यकर्त्ताओ ने जोरदार स्वागत किया ।जयगुरुदेव के जिला अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर  हजारो की तादाद  में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यकर्त्ताओ द्वारा नेताओ और पार्टी के नाम का गगन भेदी नारे खूब लगाये गये ।इसके बाद यह जुलूस बैतालपुर में स्वागत के उपरांत सुभाष चौक मालवीय रोड पहुंची जहां नव नियुक्त पदाधिकारियों ने सुभाष चंद्र बोष की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने तीनो पदाधिकारिओं का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया । इसके बाद पत्रकारो से वार्ता करते हुए सर्वोदय भारत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनपद देवरिया का जीर्णोद्धार करने के लिए लोकसभा प्रत्याशी सुरेश चंद्र द्विवेदी (पूर्व अपर आयुक्त )पार्टी द्वारा घोषित हो चुके है ।श्री द्विवेदी प्रशासनिक कार्यो में कुशल , संवेदनशील एवं कर्मठ अधिकारी रहे है ।  सुरेश चंद्र द्विवेदी जी यहां राजनीति करने नहीं लोक सेवा करने आ रहे है । अब कुशासन का राज समाप्त कर जनता का राज स्थापित होगा और यहां कि जनता  सुरेश चंद्र द्विवेदी को भारी मतो से विजयी बनायेगी । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  गिरीश पांडेय( पूर्व प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त)  ने जनपद देवरिया को एक अनमोल प्रत्याशी देकर देवरिया के जीर्णोद्धार का वीणा उठाया है ।अब आने वाला समय तानाशाही से बाहर आकर विकास का है । प्रदेश सचिव  अविनाश चौबे ने कहा कि यहां कि जनता को एक ईमानदार एवं कर्मठ लोकसभा सदस्य प्रत्याशी की आवश्यकता थी जो कि हमे सुरेश चंद्र द्विवेदी के रूप में मिल चुका है , वही पार्टी के युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज प्रबुद्धवर्गीय पार्टी के साथ जुड़ कर समाजसेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है  । मुख्य बात तो यह है कि पार्टी के प्रत्याशी उच्च शिक्षित एवं सरकारी क्रिया कलापो से पूर्णतः अवगत है , उन्हें जमीनी हक़ीक़त से रूबरू कराने कि आवश्यकता नहीं है । श्री द्विवेदी जी किसानो का दर्द एवं आवश्यकता समझते है और उपचार करना भी जानते है । यहाँ कि शैक्षिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, जिसे सुधारने के लिए हमे लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अनमोल नगीना मिला है ,यह प्रबुद्धवर्गीय पार्टी बदलाव कि नई उम्मीद है । यहां  कि  जनता पैसा शराब एवं किसी अन्य लोभ में नहीं आने वाली है , जनपद देवरिया कि जनता अब एक नेक ईमानदार और प्रबुद्ध कर्मठी प्रत्याशी का चुनाव करेगी ।जिससे कि यहां का सर्वांगीण विकास हो सके ।  सुरेश चंद्र द्विवेदी जी को जनपद देवरिया का लोकसभा प्रत्याशी बनाने पर सर्वोदय भारत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ !