Breaking News

बलिया : चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी पिकअप ने खोला राज तो फेफना पुलिस हुई आवाक ,थाने के पास के ही गांव से अरसे से चल रहा था अवैध शराब का कारोबार , 46320 बोतल शराब बरामद







चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी पिकअप ने खोला राज , तो फेफना पुलिस हुई आवाक
थाने के पास के ही गांव से अरसे से चल रहा था अवैध शराब का कारोबार
925 पेटी 8 बोरो में रखी 1920 बोतल के साथ कुल 46320 बोतल शराब बरामद
बाजारू कीमत लगभग 36 लाख
एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी , 3 चार पहिया वाहन सीज


बलिया 18 नवम्बर 2018 ।। फेफना थाना क्षेत्र के मिठवार गांव के एक मकान से अरसे से अवैध अंग्रेजी  शराब का धंधा इतने शातिराना अंदाज से बड़े पैमाने पर चल रहा था कि पुलिस को इसकी भनक भी नही लग रही थी । जब बड़े पैमाने पर शराब घर के अंदर से पकड़ी गयी तो फेफना पुलिस आवाक रह गयी कि कैसे थाने के नजदीक गांव से ही इतने बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार संचालित हो रहा था और भनक तक नही लग रही थी ।

बता दे कि पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के क्रम में चेकिंग चलायी जा रही है । इसी क्रम में आज फेफना थाने के उप निरीक्षक कृष्ण यादव अपने हमराहियों के साथ वैना तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । इसी बीच बलिया की तरफ से 01 पिकअप गाड़ी संख्या UP 60T 9973 जो बिहार की तरफ जा रही थी ,को रोक कर चेक किया गया तो इसमें 120 पेटी (CRAZY ROMEO WHISKY) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई तथा मौके से एक अभियुक्त मुन्ना यादव पुत्र शिवजी यादव निवासी दुमदुमा थाना फेफना जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया । शराब के संबंध में कड़ाई से पुछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अमरसेन सिंह पुत्र सच्चिदानंद सिंह निवासी मिठवार फेफना से लेकर आ रहा हूँ। वहां पर दो गाड़ियाँ और लोड की जा रही है । ड्राइवर की इस सूचना पर अमरसेन सिंह पुत्र सच्चिदानंद सिंह निवासी मिठवार फेफना के  घर पर छापेमारी की गयी तो देखा गया कि घर को गोदाम के रूप में प्रयोग किया जा रहा था । घर की तलाशी ली गयी तो मौके पर दो वैगन-आर कार 1- UP 54M 7200 से 50 पेटी, DL 03CA 2359 से 55 पेटी व गोदाम से 700 पेटी व आठ बोरे में 1920 बोतल के साथ कुल 46320 बोतल (CRAZY ROMEO WHISKY)  बरामद हुई है जिसपर अरूणांचल प्रदेश में बिक्री हेतु लिखा हुआ है । यह अवैध शराब 180ML की शीशीयों में है जिसपर लगे लेबर पर NV DISTILLERIES PVT LTD NEW DELHI
NV DISTILLERIES & BREWERIES PVT LTD VILLAGE SANDHARSI RAJPPURA PATIALA PUNJAB अंकित है को बरामद की गयी । इस  संबंध में थाना फेफना पर मु0अ0सं0-141/18 धारा 60(1), 63,72 आबकारी अधि0 व 419/420/469/468/471 भादवि व 207 मो0वा0अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया । शेष अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।जहां से शराब बरामद हुई है उसको सील कर दिया गया है ।बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 महेश कुमार व उ0नि0 कृष्ण यादव मय टीम थाना फेफना रही ।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 20,000/- नगद इनाम देने की घोषणा की गयी है ।