Breaking News

पकड़ी बलिया : 15 हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे , गया जेल

15 हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे , गया जेल


नवीन सिंह
पकड़ी, बलिया 9 नवम्बर 2018 ।। 
बहुत दिनों से पुलिस से चोर पुलिस खेलने वाले 15 हजार के इनामी बदमाश को आखिरकार पकड़ी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ही ली । बताया जाता है कि पकड़ी पुलिस ने गश्ती के दौरान  रात में मुखबिर की सूचना पर 15000 का इनामीया बदमाश पप्पू उर्फ गुल्लू नट को गिरफ्तार कर लिया। जो कई मामलों में वांछित था और फरार चल रहा था। पकड़ी थाना प्रभारी सुभाष यादव अपने हमराहीयों के साथ गश्त में निकले थे तभी मुखबिर की सूचना पर उससा पुलिया पर पप्पू उर्फ गुल्लू नट किसी साधन के इंतजार में था और अपने साथ 10 लीटर अमिश्रित शराब भी ले रखा था। पुलिस को देख कर भागने लगा तभी पकड़ी थाना प्रभारी ने अपने हमराहीयों के साथ उसे दौड़ा कर पकड़ थाने ला संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।