Breaking News

13 साल पहले के बोफोर्स तोप रिश्वतकांड के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सीबीआई ने की है फैसले के खिलाफ अपील
इस कांड के सभी आरोपियों को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया है बरी


नईदिल्ली 2 नवम्बर 2018 ।।
सुप्रीम कोर्ट में आज (शुक्रवार ) को बोफोर्स तोप रिश्वतकांड की सुनवाई होगी । सीबीआई ने इस साल की शुरूआत में 64 करोड़ के रिश्वतकांड मामले पर एक अपील दायर की थी. इस मामले पर आज चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया रंजन गोगोई और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ सुनवाई करेगी. 13 साल पहले इस मामले पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट नेे  आरोपियों के खिलाफ लगे आरोप को खारिज कर दिया था ।

जांच एजेंसी ने दिल्ली हाईकोर्ट के 31 मई 2005 के फैसले के खिलाफ इस साल दो फरवरी को एक अपील दायर की थी. वहीं, भाजपा नेता एवं अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने 2005 में एक अपील दायर की थी. दरअसल, इससे पहले सीबीआई हाईकोर्ट के आदेश को 90 दिनों के अंदर चुनौती देने में नाकाम रही थी ।
रायबरेली से साल 2014 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ लड़ने वाले अग्रवाल ने याचिका में सीबीआई को भी प्रतिवादी बनाया है. उनकी अपील स्वीकार कर ली गई है और यह लंबित है ।