Breaking News

बाराबंकी : लोक गायिका मालिनी अवस्थी बोलीं- गांव में #MeToo नहीं, दे थप्पड़-दे थप्पड़ से निपट लेती है महिलाये


लोक गायिका मालिनी अवस्थी बोलीं- गांव में #MeToo नहीं, दे थप्पड़-दे थप्पड़ से निपट लेती है महिलाये
अमित कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी 30 अक्टूबर 2018 ।।
बाराबंकी के ऐतिहासिक पौराणिक देवा मेला में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने आईं देश में अवधी की जानी-मानी लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा कि वह तो गांव में मीटू नहीं मौके पर ही दे लप्पड़-दे लप्पड़ लगाकर वहीँ निपट लिया जाता है. यहां रात में छेड़खानी हुई तो वहां सुबह ही मां-बहन पहुंच कर मामले को निपट लेती हैं. मालिनी अवस्थी ने कहा कि ऐसे मामलों में तुरन्त प्रतिक्रिया दे देनी चाहिए. 20 बरस बाद यह कहना ठीक नहीं है. क्योंकि बहुत सी चीजें जिंदगी में बदल जाती हैं ।