बलिया : ऊर्जा मंत्री का बलिया आगमन बुधवार को
ऊर्जा मंत्री का बलिया आगमन बुधवार को
बलिया 30 अक्टूबर 2018 : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा आज (31 अक्टूबर) को दोपहर बाद 3 बजे जिले में आ जाएंगे। अगले दिन 1 नवंबर को वे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रभारी मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक
प्रभारी मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा 31 अक्टूबर को अपरान्ह 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह 61 बिंदु एवं अपने विभाग से संबंधित अन्य सूचना के साथ स्वयं प्रतिभाग करें।