लखनऊ : लखनऊ सिटी मैजिस्ट्रेट का KGMU लारी में इलाज़ जारी, KGMU के डॉक्टरों ने माइनर हार्ट अटैक बताया , सिटी मैजिस्ट्रेट का हार्ट 25 % काम कर रहा है-KGMU
लखनऊ :
लखनऊ सिटी मैजिस्ट्रेट का KGMU लारी में इलाज़ जारी
KGMU के डॉक्टरों ने माइनर हार्ट अटैक बताया
सिटी मैजिस्ट्रेट का हार्ट 25 % काम कर रहा है-KGMU
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 29 अक्टूबर 2018 ।।
सिटी मैजिस्ट्रेट को देखने अफ़सरो का मजमा लगा
PCS एसोसिएशन के पदाधिकारी भी KGMU पहुँचे
PCS संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा KGMU के लॉरी में मौजूद
जिला प्रशासन के सभी PCS अफ़सर KGMU में अपने अफ़सर के साथ खड़े
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी सिटी मैजिस्ट्रेट को देखने पहुँचे
प्रदेश के सभी जिलों से PCS अफ़सर लगातार ले रहे है सिटी मैजिस्ट्रेट की ख़ैरियत
डीएम कौशल राज शर्मा ने हर बेहतर से बेहतर इलाज़ का निर्देश दिया