Breaking News

पडरौना कुशीनगर : डॉक्टर से बदमाशों ने मांगी रगंदारी, मामला दर्ज




डॉक्टर से बदमाशों ने मांगी रगंदारी, मामला  दर्ज
अमित कुमार की रिपोर्ट
 कुशीनगर 29 अक्टूबर 2018 ।। पडरौना शहर के एक डॉक्टर से 50 हजार रुपए रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। डॉक्टर ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस ने एक नामजद सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही में जुटी हुई है।
शहर के रामकोला रोड स्थित वात्सल्य हासपीटल के डॉ. देवशरण सिंह ने बताया कि वह गत दिन शुक्रवार को कसया मे किसी बच्चे की हुई मौत को लेकर मृतक के परिजनो से मिलने गए थे | उसी दिन रात 8 बजे के करीब एक युवक उनके हास्पीटल में घुस आया। डॉक्टर का आरोप है कि आरोपी युवक ने इनके स्टाप रबि कुमार से 50 हजार की रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी है । डॉक्टर के स्टाप ने आरोपी युवक का विरोध किया तो अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया। सूचना पाकर हास्पीटल का पूरा स्टाफ मौके पर जमा हो गया। डॉक्टर और स्टाफ को एकत्रित होते देख आरोपी मौके से फरार हो गया | इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को डा.ने दी है । तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । डाक्टर से रंगदारी मागने वाले आरोपी की पहचान पवन सिंह उर्फ भुटू निवासी धर्मपुर कसया थाने के रूप में हुई है। पीड़ित डॉक्टर देवशरण सिंह सोमवार को आई.एम.ए के प्रतिनिधि मंडल से जुडे डाक्टरो के साथ पुलिस कप्तान राजीव नारायण मिश्रा से मिलकर आरोपी को जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है। इस सिलसिले मे पुलिस कप्तान ने कोतवाली पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। डॉक्टर ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर के मामले मे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मार देने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी कोतवाल जगमोहन राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।