ट्रंप का रिप्लेसमेंट: 26 जनवरी के लिए नया मेहमान तलाशने में दिन-रात एक कर रही मोदी सरकार
ट्रंप का रिप्लेसमेंट: 26 जनवरी के लिए नया मेहमान तलाशने में दिन-रात एक कर रही मोदी सरकार
अमित कुमार की रिपोर्ट
नईदिल्ली 29 अक्टूबर 2018 ।।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गणतंत्र दिवस पर बतौर चीफ गेस्ट भारत आने के मोदी सरकार के न्योते को ठुकरा दिया है. बताया जा रहा है कि भारत के रूस के साथ हुई S-400 मिसाइल डील और ईरान से तेल करार की वजह से ट्रंप प्रशासन ने ये फैसला लिया. ऐन वक्त पर ट्रंप के भारत का न्योता ठुकराने के बाद अब मोदी सरकार पशोपेश में है. सरकार पर दबाव है कि इतने कम वक्त में ट्रंप की जगह किसे गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया जाए?