Breaking News

गोरखपुर : नवरात्रि के पहले दिन न्याय मांगने पर पुलिस ने जमकर बरसायी लाठी, लड़कियों पर फेकी पानी की बौछार

नवरात्रि के पहले दिन न्याय मांगने पर पुलिस ने जमकर बरसायी लाठी
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 10 अक्टूबर 2018 ।।
आज पूरे देश मे जहां पूरे देश मे माता दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही वही सीएम के शहर में सीएम से मिलने जा रही बीटीसी की लड़कियों महिलाओ पर पुलिस ने मर्यादा और स्त्री लाज को ताक पर रखकर पानी के फौव्वारे डालकर भिगोने का काम किये है । भीगने से कई लडकिया अपने आप को असहज महसूस कर रही थी ।बीटीसी संयुक्त
प्रशिक्षु मोर्चा के बैनर तले बीटीसी छात्र-छात्राओं ने पेपर लीक होने के मामले को लेकर कल डीएम कार्यालय पर धरना दिया था ।
   सोशल मीडिया पर प्रसारित बीटीसी 2015 बैच चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र लीक होने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कौशांबी द्वारा प्रस्तुत आख्या दिनांक 8-10-2018 में अवगत कराया गया कि वायरल किए गए प्रश्न पत्र का मिलान करने पर पाया गया वायरल प्रश्न पत्र और वास्तविक प्रश्न पत्र एक समान निकला, इस बात की सूचना उन्होंने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद को दिया। जैसे ही सूचना परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद पहुंचा तत्कालिक सारे अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई और उसमें वायरल हुए फोटो का चेकिंग किया गया वहां भी सही मिला परिणाम स्वरूप सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद द्वारा बीटीसी 2015 बैच चतुर्थ सेमेस्टर का पेपर रद्द करने का निर्णय लिया गया।
  प्रशिक्षुओ का कहना है कि बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की जो परीक्षा निरस्त की गई है ऐसे में बीटीसी प्रशिक्षु पूर्ण रूप से लिखित भर्ती परीक्षा से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं इन सभी मामलों के ले कर बीटीसी की 8 से 10 अक्टूबर के बीच होने वाली परीक्षाऐ रद्द की गई।

परिणाम स्वरूप पूरे उत्तर प्रदेश में बीटीसी के 2015 वर्ष के बच्चों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया इसी क्रम में कल जिलाधिकारी गोरखपुर मैं बच्चो ने सबसे पहले धरना दिया उसके बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा परन्तु वहां से कोई लिखित आदेश नहीं मिलने के कारण बच्चे बहुत निराश थे।
बच्चों ने आज सुबह डायट पर एकत्रित हुए वहां से गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए निकले।

जिसमें प्रशिक्षुओ ने मांग की है कि निरस्त परीक्षाएं दिनांक 15,16,17 अक्टूबर 2018 तक तथा 4 नवंबर को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को एक माह बढ़ाकर दिसंबर माह मे परीक्षा कराई जाए ।
मामला पूरा टाइप कराकर ज्ञापन देने निकले।

बच्चों गोरखपुर डायट से गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान की जैसे ही अभी है टीम धर्मशाला के पास पहुंची थी ,उसी दौरान वहां पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया और चाहे छात्र हो या छात्राएं सबको लाठी से मारा गया और पानी के फव्वारे से प्रहार भी किया गया।

परिणामस्वरूप कई बच्चे घायल हो गए कुछ को ज्यादा चोटे आई परंतु सभी सामान उपचार के बाद घर भेज दिए गए।

इस लाठीचार्ज के दौरान एक भी महिला पुलिस कर्मी उपस्थित नहीं थी ।

काफी देर  बाद जो भी महिला पुलिस  वहां पहुंची उनका भी व्यवहार छात्राओं के प्रति अच्छा नहीं था।

जाने क्या है प्रकरण

आज जिन बच्चों का बीटीसी का परीक्षा निरस्त हुआ है उनका अगले महीने टीईटी का भी परीक्षा है।

इसके साथ ही 16 दिसंबर को सहायक अध्यापक 9700 की परीक्षा प्रस्तावित है और इस बार परीक्षा नियामक प्राधिकारी एनसीआरटी जो गाइडलाइन जारी की है वह काफी कड़ी है।

इस घटना से बच्चों की जिंदगी दांव पर लग गई है कुल 72000 बच्चे फंस गए हैं।

विजुअल-1-लाठीचार्ज का
              2-लड़कियों पर पानी के फव्वारे के प्रहार का
              3-डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का
4-छात्रों के डीएम कार्यालय ज्ञापन सौंपने का
5-जिला विद्यालय निरीक्षक और बच्चों से बातचीत का