Breaking News

गोरखपुर : इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

गोरखपुर .....

इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
अमित कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर 10 अक्टूबर 2018 ।। बुधवार की शाम को ऊँचवा स्थित अहमद हास्पिटल में उस समय हंगामा मच गया जब तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बिंदटोला, जाफरा बाजार निवासिनी हाजरा पत्नी मुन्नू आयु 45 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। हंगामा कर रहे परिजनों का कहना था कि डॉक्टर की लापरवाही से उनके मरीज की जान चली गई ।
वहीं दूसरी ओर इलाज कर रहे डॉ0 सफीउर रहमान का कहना है कि मृतक हाजरा पिछले 8 - 9 साल से उनके द्वारा इलाज करा रही थी मृतक हाजरा को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की शिकायत थी । आज जब मरीज को उनके कोतवाली के पास स्थित क्लिनिक पर लाया गया तो उसका दोनों पैर काम नहीं कर रहा था और ब्ल्डप्रेशर लगभग 240/140 था जो कि काफी ज़्यादा था और शुगर का स्तर भी 230 के लगभग था। इलाज के बाद भी उसकी स्थिति में सुधार नही हो रहा था। इसके बाद उसे अहमद हास्पिटल के आईसीयू में एडमिट करने को कहा इस बीच मरीज़ की सांस फूलने लगी और उसके दिल ने काम करना बंद कर दिया और आईसीयू में जाने से पहले उसकी मौत हो गई। डॉ0 रहमान ने बताया कि इस स्थिति को कार्डियक अरेस्ट कहते हैं। फिलहाल अस्पताल के आसपास पुलिस तैनात है और स्थिति पूरी तरह से काबू में है हंगामे के बाद पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों का कहना है कि परिजन यदि तहरीर देंगे तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा फिलहाल अस्पताल के आसपास पुलिस तैनात थे और इस थी पूरी तरह से काबू में है हंगामे के बाद पहुंचे एसओ तिवारीपुर का कहना है कि परिजन यदि तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।