Breaking News

अमृतसर रेल हादसा: मृतकों में ज्यादातर बिहार-यूपी के लोग, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

अमृतसर रेल हादसा: मृतकों में ज्यादातर बिहार-यूपी के लोग, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर


20 अक्टूबर 2018 ।।

पंजाब के अमृतसर में दशहरे के मौके पर रावण दहन के बाद मची भगदड़ के बाद ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई ।हादसा जोड़ा रेल फाटक के पास उस वक्‍त हुआ जब पठानकोट से अमृतसर जा रही डेमू ट्रेन गुजर रही थी. मरने वालों में ज्‍यादातर लोग उत्‍तर प्रदेश और बिहार के लोग हैं. मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे ।
पंजाब सरकार ने अमृतसर में हुए हादसे पर प्रदेश में शनिवार को एक दिन के शोक की घोषणा की. इस दौरान सभी दफ्तर, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे ।

इस संबंध में रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. मनवाला रेलवे स्टेशन ने घायलों और मृतकों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इस नंबर पर रेलवे विभाग से संपर्क किया जा सकता है.

अमृतसर रेलवे हेल्प लाइन नंबर है-
0183- 2223171
0183 2564485
0183 2564485

रेलवे- 73325
बीएसएनएल- 0183-2440024
पॉवर केबिन एएसआर रेलवे- 72820
बीएसएनएल - 0183-2402927
विजय सहोता, एसएसई- मोबाइल नंबर- 7986897301
विजय पटेल, एसएसई, 7973657316

डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर- 0183-2421050