Home
/
Unlabelled
/
अमृतसर रेल हादसा : रेलवे ने स्थानीय प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार , कहा नही थी रेलवे को कोई जानकारी , न दी कोई अनुमति
अमृतसर रेल हादसा : रेलवे ने स्थानीय प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार , कहा नही थी रेलवे को कोई जानकारी , न दी कोई अनुमति
20 अक्टूबर 2018 ।।
दशहरे के मौके पर अमृतसर के पास हुए हादसे को लेकर रेलवे का कहना है कि पुतला दहन देखने के लिए लोगों का वहां पटरियों पर एकत्र होना 'स्पष्ट रूप से अतिक्रमण का मामला' था और इस कार्यक्रम के लिये रेलवे द्वारा कोई
मंजूरी नहीं दी गई थी ।
अमृतसर प्रशासन पर इस हादसे की जिम्मेदारी डालते हुए आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों को दशहरा कार्यक्रम की जानकारी थी और इसमें एक वरिष्ठ
मंत्री की पत्नी ने भी शिरकत की ।
रेलवे अधिकारियों ने कहा, 'हमें इस बारे में जानकारी
नहीं दी गई थी और हमारी तरफ से कार्यक्रम के लिये
कोई मंजूरी नहीं दी गई थी. यह अतिक्रमण का स्पष्ट
मामला है और स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी
चाहिए.'
इतनी भीड़ होने के बावजूद रेल चालक द्वारा गाड़ी
इतनी भीड़ होने के बावजूद रेल चालक द्वारा गाड़ी
नहीं रोके जाने को लेकर सवाल उठने पर अधिकारी
ने कहा, 'वहां काफी धुआं था जिसकी वजह से चालक
कुछ भी देखने में असमर्थ था और गाड़ी घुमाव
पर भी थी.' ।
पर भी थी.' ।
अमृतसर रेल हादसा : रेलवे ने स्थानीय प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार , कहा नही थी रेलवे को कोई जानकारी , न दी कोई अनुमति
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
October 20, 2018
Rating: 5
