Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : असंतुलित होकर स्कार्पियो पलटी , दो घायल , एक की हालत गंभीर

असंतुलित होकर स्कार्पियो पलटी , दो घायल , एक की हालत गंभीर
संतोष शर्मा की रिपोर्ट

सिकंदरपुर 20 अक्टूबर 2018 ।। शुक्रवार की देर रात मनियर मार्ग के जलालीपुर चट्टी के समीप असंतुलित स्कार्पियो के गड्ढे में उतर जाने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें एक का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। चेतन किशोर निवासी धर्मेंद्र राय (35), ओम प्रकाश कनौजिया (32) शुक्रवार की देर रात बस स्टेशन चौराहे से होकर अपने घर स्कॉर्पियो से जा रहे थे कि मनियर मार्ग के जलालीपुर चट्टी के समीप स्कार्पियो असंतुलित होकर खंभे व पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में पलट गई। जिसमें बैठे धर्मेंद्र राय व ओम प्रकाश कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से धर्मेंद्र की स्थिति को गंभीर देखते हुए डाक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें गोरखपुर लेकर चले गए।