Home
/
Unlabelled
/
गोरखपुर : सीएम का राम मंदिर निर्माण पर बड़ा बयान : श्रद्धालु करे भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारी
गोरखपुर : सीएम का राम मंदिर निर्माण पर बड़ा बयान : श्रद्धालु करे भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारी
सीएम का राम मंदिर निर्माण पर बड़ा बयान : श्रद्धालु करे भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारी
सीएम का राम मंदिर निर्माण पर बड़ा बयान : श्रद्धालु करे भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारी
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 19 अक्टूबर 2018 ।।
गोरखपुर 19 अक्टूबर 2018 ।।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है । दशहरा के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रद्धालु भव्य राम मंदिर की तैयारी शुरू करें । यूपी के सीएम का बयान एेसे मौके पर आया है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने भी विजयदशमी के समारोह में अयोध्या में राम मंदिर बनाने का बयान दिया इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विजय दशमी की हार्दिक बधाई देते हुए कहा ये पर्व सदा आपके जीवन। मे खुशिया लेकर आए जब भी भारत में किसी अन्याय। केखिलाफ लड़ाई को उसके मुकाम तक पहुंचाना हो। तो भगवान श्री राम को याद करना चाहिए भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में आस्था के केंद्र भगवान श्री राम को याद करते है ।अयोध्या का राजकुमार ही हम ऋषियों के काम को सिद्ध कर सकता है ।राक्षसों के आतंक से सभी थर्रा रहे थे ,तो। ये राजकुमर ही उससे निजात दिलाए । आज जब नक्सलवाद आतंकवाद के काल खंड में भगवान श्री राम की बात समझ में आ जाए ,हम जैसा करते है वैसा ही बोले जैसा बोले वैसा ही करे ।अगर भगवान श्री राम का हमने आदेश माना है तो उसे अपने जीवन मे भी उतारना चाहिए ।किस प्रकार से गुरु और शिष्य के रिश्ते होने चाहिए ये हमें भगवान राम से सीखना चाहिए । जब भी मानवता विपत्ति में रहती है तो मुंह से निकलता है हे राम ,बिना रामनके जीवन की नइया पार नहीं हो सकटी है ।
बाइट सीएम योगी
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है । दशहरा के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रद्धालु भव्य राम मंदिर की तैयारी शुरू करें । यूपी के सीएम का बयान एेसे मौके पर आया है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने भी विजयदशमी के समारोह में अयोध्या में राम मंदिर बनाने का बयान दिया इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विजय दशमी की हार्दिक बधाई देते हुए कहा ये पर्व सदा आपके जीवन। मे खुशिया लेकर आए जब भी भारत में किसी अन्याय। केखिलाफ लड़ाई को उसके मुकाम तक पहुंचाना हो। तो भगवान श्री राम को याद करना चाहिए भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में आस्था के केंद्र भगवान श्री राम को याद करते है ।अयोध्या का राजकुमार ही हम ऋषियों के काम को सिद्ध कर सकता है ।राक्षसों के आतंक से सभी थर्रा रहे थे ,तो। ये राजकुमर ही उससे निजात दिलाए । आज जब नक्सलवाद आतंकवाद के काल खंड में भगवान श्री राम की बात समझ में आ जाए ,हम जैसा करते है वैसा ही बोले जैसा बोले वैसा ही करे ।अगर भगवान श्री राम का हमने आदेश माना है तो उसे अपने जीवन मे भी उतारना चाहिए ।किस प्रकार से गुरु और शिष्य के रिश्ते होने चाहिए ये हमें भगवान राम से सीखना चाहिए । जब भी मानवता विपत्ति में रहती है तो मुंह से निकलता है हे राम ,बिना रामनके जीवन की नइया पार नहीं हो सकटी है ।
बाइट सीएम योगी
गोरखपुर : सीएम का राम मंदिर निर्माण पर बड़ा बयान : श्रद्धालु करे भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारी
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
October 20, 2018
Rating: 5
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
October 20, 2018
Rating: 5

