Breaking News

गोरखपुर : सीएम योगी की गोरखपुर में उपस्थिति के वावजूद महानगर के आधा दर्जनभर मुहल्लों में कई घंटों से बिजली गुल

*गोरखपुर ब्रेकिंग*

महानगर के लगभग आधा दर्जन मुहल्लों की बिजली गुल,लोग अंधेरे में विजयादशमी मनाने को मजबूर

यह हाल तब जब सीएम गोरखपुर में मौजूद
अमित कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर 19 अक्टूबर 2018 ।।एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अपने 5 दिवसीय दौरे पर  गोरखपुर में मौजूद है ,तो वही दूसरी तरफ विद्युत विभाग ने महानगर के कई मोहल्लों की बिजली कई घण्टो से काटी हुई हैं।जिसमे बक्शीपुर,जुबली,
घोषकम्पनी,इस्माईलपुर,ख़ूनीपुर,कोतवाली और उसके आसपास सहित कई अन्य मुहल्ले के लोग विजयादशमी का त्योहार अंधेरे में मनाने को मजबूर हैं।इस गर्मी में घंटों बिजली गुल होने से लोग परेशान है।छोटे छोटे बच्चों का तो हाल और बुरा है।आज विजयदशमी का दिन है, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शहर में मौजूद है,उसके बावजूद भी यहाँ के लोग अंधेरे में विजयदशमी मना रहे हैं इससे बड़ा तोहफा और क्या होना चाहिए जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शहर में हो और शहर अंधेरे में हो विभाग के अधिकारियों के हिम्मत की दाज देनी चाहिए के किस व्यवस्था से आज के दिन आधे शहर को अंधेरे में डाले हुए हैं और बिजली विभाग का कोई भी आला अधिकारी इन सबकी खोज खबर नही ले रहा है,या सब कुछ जानते हुए भी इन सबसे अनभिज्ञ बना हुआ है।