चतरा झारखंड : अगवा कर पत्रकार चन्दन तिवारी की निर्मम हत्या
अगवा कर पत्रकार चन्दन तिवारी की निर्मम हत्या
चतरा झारखंड 30 अक्टूबर 2018 ।।
चतरा के पत्थलगडा से एक दैनिक अखबार के पत्रकार चन्दन तिवारी की निर्मम हत्या की खबर आयी है । चंदन तिवारी बीती रात लगभग 8 बजे पथलगड़ा चौक पर देखें गए थे, उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उनका अपहरण किया गया है । चंदन तिवारी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में जंगल से बरामद किया गया । पुलिस ने तत्काल उनको सिमरिया अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सक ने चन्दन तिवारी को मृत घोषित कर दिया । शरीर पर मारपीट के निशान मिले है ।