अयोध्या : योगी राज में पहली बार अयोध्या दीपोत्सव में होगी 'विदेशी' कलाकारों की रामलीला
योगी राज में पहली बार अयोध्या दीपोत्सव में होगी 'विदेशी' कलाकारों की रामलीला
अमित कुमार की रिपोर्ट
अयोध्या 30 अक्टूबर 2018 ।।
अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर पहली बार भारत के कलाकारों के साथ रूस, इंडोनेशिया, त्रिनिदाद और टोबैगो, लाओस और कंबोडिया से आए विदेशी कलाकार भी रामलीला का मंचन करेंगे. अयोध्या दीपोत्सव की खास बात यह है कि इस बार कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा और रामलीला के कलाकार 5 नवंबर को लखनऊ में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. पिछली बार की तरह इस बार भी राम, सीता और लक्ष्मण उड़न खटोले से ही आएंगे।