लखनऊ जिले के 88 गांवों को नगर में शामिल करने का प्रस्ताव ठुकराया , नाराज़ CM ने कहा पहले जो शहर है उसे दुरुस्त कर दिखाओ , अपने चहेतों के लिए दूसरे जिले के गांवों को मत कराओ शामिल
CM योगी ने बिल्डरों & प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं के मंसूबो पर पानी फेरा
लखनऊ शहर की नगर सीमा विस्तार की फ़ाइल को CM ने लौटाया
लखनऊ जिले के 88 गांवों को नगर में शामिल करने का प्रस्ताव ठुकराया
नाराज़ CM ने कहा पहले जो शहर है उसे दुरुस्त कर दिखाओ
अपने चहेतों के लिए दूसरे जिले के गांवों को मत कराओ शामिल
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 30 अक्टूबर 2018 ।।
LDA ने कई गांवों में बनाई थी अपनी कई शहरी योजनाएं
लखनऊ में 2 नगर निगम बनाने का प्रस्ताव भी ठुकराया