Breaking News

भदोही के डेंगू पीड़ित चिकित्सक ने दम तोड़ा , आवास में मिला था लार्वा, एक हफ्ते से बीएचयू में चल रहा था इलाज , बुखार से पीड़ित पांच डॉक्टर भी गए अवकाश पर

भदोही के डेंगू पीड़ित चिकित्सक ने दम तोड़ा 
आवास में मिला था लार्वा, एक हफ्ते से बीएचयू में चल रहा था इलाज
बुखार से पीड़ित पांच डॉक्टर भी गए अवकाश पर

गोपीगंज (भदोही) 14 अक्टूबर 2018 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डा. अभय सिंह की शनिवार को डेंगू बुखार से जान चली गई। बीएचयू में इलाज के दौरान हुई मौत की जानकारी मिलते ही चिकित्सालय में हड़कंप मच गया। उनके अलावा भी बुखार से पीड़ित पांच चिकित्सक अवकाश पर चल रहे हैं।
   बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के गोराई गांव निवासी डा. अभय सिंह गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य में वर्ष 2010 से तैनात रहे हैं। इस बीच वर्ष 2015 में वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक पद पर भी रह चुके हैं। कुशल व्यवहार तथा मरीजों के प्रति समर्पण की भावना के कारण वह कुछ ही वर्षों में आसपास के अलावा जिले भर में लोकप्रिय हो चुके थे। डेंगू बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित उनके आवास की जांच की थी। जांच में उनके कूलर में डेंगू का लार्वा भी पाया गया था। शनिवार को दोपहर बाद उनकी मौत हो गई। डेंगू बुखार होने से प्लेटलेट्स नीचे ही गिरता गया। वाराणसी में इलाज के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं आया।