Breaking News

लखनऊ : डांडिया नाइट्स विद सपना चौधरी में लोगों ने जमकर मचाया बवाल

राजधानी लखनऊ के आशियाना में आयोजित डांडिया नाइट्स विद सपना चौधरी में लोगों ने जमकर मचाया बवाल
अमित कुमार की रिपोर्ट


लखनऊ 14 अक्टूबर 2018 ।। आशियाना में शनिवार की रात में आयोजित डांडिया नाइट्स विद सपना चौधरी में लोगों ने जमकर  बवाल मचाया । लोगो का आरोप था कि ढाई हजार के टिकट पर भी ढंग न बैठने की सुविधा थी ,न अन्य सुविधाये ।बता दे कि इसके पहले भी सपना चौधरी के कार्यक्रम में धक्का मुक्की हो चुकी थी । यहां तक कि मीडिया कर्मियों से भी धक्का मुक्की होने के वावजूद आयोजको ने कोई सबक क्यो नही लिया ।
बवाल की सूचना पर पहुंची सीओ कैन्ट तनु उपाध्याय समेत भारी पुलिस बल ने सूझबूझ के साथ माहौल को शांत कराया ।