Breaking News

गोरखपुर : तेरह लाख की लागत बनकर तैयार हो रहा पोखरा , मूर्ति विसर्जन स्थल का जिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

तेरह लाख की लागत बनकर तैयार हो रहा पोखरा

मूर्ति विसर्जन स्थल का जिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
अमित कुमार की रिपोर्ट



गोरखपुर 14 अक्टूबर 2018 ।। दशहरा व विजयदशमी के त्योहार के मद्देनजर रखते हुए नगर निगम सारी तैयारियां पूरी करने में लगी हुई है । चीफ इंजीनियर सुरेश चंद्र के नेतृत्व में नगर निगम की टीम रात दिन एक करके प्रतिमा विसर्जित होने वाले रास्तों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है । साथी ही प्रतिमा स्थलों के आसपास साफ सफाई की जा रही है। 
बातचीत के दौरान चीफ इंजीनियर सुरेश चंद्र बताया कि लगभग 74 गड्ढा  युक्त सड़कों को चिन्हित किया गया है । जिसमें से ज्यादातर सड़के  गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं शेष पर कार्य चल रहा है। यह कार्य नगर निगम की टीम कर रही है कुछ सड़को का जिम्मा ठेकेदार को भी दिया गया है । पोखरे की  बात करे तो इसके निर्माण में लगभग 13 लाख रुपए का खर्च आ रहा है जिसमें 4 पोखरे राजघाट और एक डोमिनगढ़ में बनाया गया है।  इसके साथ ही पथ प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। 
मूर्ति विसर्जन स्थलों का रविवार को जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया।