Breaking News

बलिया : सौभाग्य योजना में संयोजन बढ़ाने , विद्युत चोरी रोकने , राजस्व वसूली के लिये डीएम ने जारी किया रोस्टर



सौभाग्य योजना में संयोजन बढ़ाने , विद्युत चोरी रोकने , राजस्व वसूली के लिये डीएम ने जारी किया रोस्टर

बलिया 05 अक्टूबर 2018 ।।जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने सौभाग्य योजना के संयोजन बढ़ाने तथा मास रेड के तहत विधुत चेकिंग करने, विद्युत कनेक्शन जारी करने, विद्युत उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली, विद्युत विच्छेदन एवं विद्युत चोरी के मामलों में कार्यवाही करने हेतु जनपद के सभी तहसीलों में इस माह में 31 अक्टूबर तक तिथिवार रोस्टर बनाकर संबंधित तहसीलो के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगा दी है।
    जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी नामित अधिकारीगण विद्युत विभाग के अभियंतागण से संपर्क स्थापित करके मांस रेड, विद्युत उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली, विद्युत विच्छेदन एवं सौभाग्य योजना के तहत नये विद्युत कनेक्शन के संबंध में सहयोग प्रदान करेंगे। यदि कोई व्यक्ति विद्युत संयोजन अथवा विच्छेदन एवं राजस्व वसूली में कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसके विरूद्ध तत्काल पुलिस बल की सहायता से मौके पर आ रही अड़चन को दूर करायेगे एवं संबंधित दोषी व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराधिक वाद दर्ज कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान संबंधित थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में विद्युत चोरी नहीं होने दी जायेगी।इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरती जाय।