Breaking News

लखनऊ : बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी के समर्थन में सिपाहियों ने काली पट्टी बांध किया विरोध , पुलिस अधिकारियों /,कर्मचारियों के लिये जारी हुआ सोशल मीडिया नियमावली

*लखनऊ:-*





लखनऊ एसएसपी ऑफिस में भी पुलिसकर्मियों ने किया हत्यारोपी पुलिसकर्मी प्रशान्त चौधरी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 5 अक्टूबर 2018 ।। लखनऊ के चर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी के समर्थन में धीरे धीरे यूपी पुलिस के सिपाही समर्थन को सार्वजनिक करने लगे है । पहले इन लोगो ने प्रशांत चौधरी की पत्नी महिला आरक्षी राखी मलिक के खाते में एक दिन में ही लगभग साढ़े पांच लाख ट्रांसफर किये और आज एसएसपी आफिस लखनऊ में तैनात पुरुष और महिला सिपाहियों ने काली पट्टी समर्थन में बांध कर कार्य किया । सिपाहियों द्वारा प्रशांत चौधरी को लगातार मिल रहे समर्थन से उच्चाधिकारियों में अंदर खाने हलचल मच गयी है । इससे पहले पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने भी डीजीपी को पत्रक देकर प्रशांत चौधरी को अपना समर्थन दिया था ।
   पुलिस कर्मियों के धीरे धीरे बगावती तेवर को भांपते हुए आज पुलिस मुख्यालय से डीजीपी ओपी सिंह के हस्ताक्षत से सोशल मीडिया नियमावली जारी की गई है । इस नियमावली में पुलिस कर्मियों/ अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर अनुपालन सुनिश्चित करने की बात सख्ती के साथ लिखी गयी है ।