ऊर्जामंत्री का बलिया में बड़ा बयान : अस्पतालों की जर्जर व्यवस्था के लिये पिछली सरकारें जिम्मेदार , हमारे पास है पोलिटिकल विल , हम करेंगे सुधार
बलिया 1 नवम्बर 2018 ।।


जिला अस्पताल में बुधवार को कई योजनाओं से सम्बंधित भवनों के उद्घाटन और निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री और बलिया के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंत्री उपेंद्र तिवारी के साथ विपक्ष पर बड़ा हमला बोला । मीडिया से बोलते हुए श्री शर्मा ने कहा कि अस्पतालों में जो दुर्व्यवस्था है वह हमें पिछली सरकारों से विरासत में मिली है । हम अपने 18 माह के कार्यकाल में इसमें सुधार करने में लगे हुए है । पूरे प्रदेश में चिकित्सकों की भारी कमी है । हमारी सरकार इस कमी को दूर करने के प्रयास में लगी हुई है । हम लोग जहां स्थायी चिकित्सको की नियुक्ति के प्रयास में है , वही व्यवस्था को जल्द से जल्द पटरी पर लाने के लिये संविदा पर भी नियुक्ति का प्रयास कर रहे है । हमारी सरकार जल्द से जल्द चिकित्सको की कमी को दूर करने के प्रयास में है । जहां चिकित्सकों की कमी है वहां से चिकित्सको का स्थानांतरण नही किया जाएगा । बलिया से अल्ट्रासाउंड करने वाले एक मात्र चिकित्सक डॉ संजय सिंह के आजमगढ़ स्थानांतरण होने और उसके बाद उनके द्वारा वीआरएस की मांग किये जाने का भी मुद्दा उठा । श्री शर्मा ने सीएमएस से कहा कि अस्पताल में आये मरीजो और उनके परिजनों के साथ चिकित्सको और अन्य कर्मचारियों द्वारा शालीन व्यवहार होना चाहिये । श्री शर्मा ने अस्पताल के गेट पर एक रिसेप्शन काउंटर खोले जाने का आदेश दिया जो लोगो को चिकित्सको और उनके कक्ष की जानकारी देने के साथ अन्य जांच आदि की जानकारी मरीजो या उनके परिजनों को दे सके । मंत्री जी ने अस्पताल में आयुष्मान भारत के तीन लाभार्थियों को इसका गोल्डन कार्ड भी प्रदान किया ।