Breaking News

लखनऊ:- विभूति खण्ड कैशियर हत्याकांड अपडेट : विभूतिखंड लूट एवं हत्या प्रकरण में एसएसपी लखनऊ ने किया 50 हजार नकद इनाम का ऐलान गैस एजेंसी संचालक हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को करेंगे हड़ताल



लखनऊ:-
विभूति खण्ड कैशियर हत्याकांड अपडेट :
विभूतिखंड लूट एवं हत्या प्रकरण में एसएसपी लखनऊ ने किया 50 हजार नकद इनाम का ऐलान
गैस एजेंसी संचालक कल हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को हड़ताल करेंगे 
अमित कुमार की रिपोर्ट
 लखनऊ 29 अक्टूबर 2018 ।।

संचालकों ने घटना के शीघ्र अनावरण होने की दशा में अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी है

दूसरी तरफ पीड़ित परिजनों ने गोमतीनगर के विराट खंड में रोड जामकर किया प्रदर्शन-

*घटना के खुलासे के लिए SSP ने बनाई 12 टीमें, एसपी नार्थ के नेतृत्व में काम करेंगी टीमें*

*लखनऊ पुलिस द्वारा जारी की गयी अहम सूचना*

फोटो में दिख रहे संदिग्ध अभियुक्तों को हुलिये से पहचानें-

*लुटेरे की सटीक सूचना देने वाले को दिया जाएगा 50000 रुपये का नगद इनाम