Breaking News

भूस्खलन से चीन में रुका ब्रह्मपुत्र का पानी , अरुणाचल में मंडराया बाढ़ का खतरा , एलर्ट जारी






19 अक्टूबर 2018 ।।

तिब्बत में भूस्खलन के कारण यारलुंग सांगपो नदी का
 बहाव रुक गया है, जिससे वहां एक अस्थाई झील बन
गई है । ब्रह्मपुत्र नदी को ही तिब्बत में यारलुंग सांगपो के
नाम से जाना जाता है ।

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की इमरजेंसी सर्विस ने कहा है कि इस कारण करीब छह हज़ार लोगों को वहां से बाहर निकाल लिया गया है । दरअसल, भूस्खलन के कारण यारलुंग सांगपो नदी में रुकावट आ गई, जिसकी
वजह से बांध जैसा निर्माण हो गया ।
अरुणाचल प्रदेश में प्राधिकारियों ने बाढ़ का अलर्ट जारी
किया है और लोगों को पूर्वी सियांग ज़िले न जाने की
हिदायत दी है ।ज़िलाधिकारी टामियो टटाक ने कहा कि
ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर इस वक्त काफी गिर गया है और
जैसे ही चीन इस रुकावट को हटा देगा, नदी में पानी का
बहाव काफी तेज़ हो जाएगा, जिसकी वजह से स्थिति
खराब हो सकती है ।

इससे पहले जून 2000 में यारलुंग सांगपो में अचानक
काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने से अरुणाचल प्रदेश और
दूसरे निचले इलाकों में बाढ़ के कारण काफी नुकसान
 हुआ था ।

वहीं चीनी ब्यूरो के अनुसार मेनलिंग काउंटी के पास एक
गांव में भूस्खलन हुआ, जिस वजह से एक कृत्रिम झील
 बन गई और वहां पानी का स्तर 40 मीटर (130 फीट)
तक बढ़ गया है । इस भूस्खलन में अभी तक किसी के
 हताहत होने की खबर नहीं है । चीन लगातार भारत को
 इससे जुड़ी जानकारी दे रहा है ।

ऊंचे पर्वतों और ग्लेशियर के कारण तिब्बत कई एशियाई
नदियों का स्रोत है । इस वजह से दक्षिणी एशियाई देशों पर
चीन का प्रभाव बढ़ भी जाता है । लगातार बढ़ते तापमान
 की वजह से ग्लेशियर पिघल रहे हैं जिस कारण आने वाले समय में चीन और दूसरे दक्षिणी देशों में पानी की दिक्कत
हो सकती है ।