Breaking News

अमृतसर : पंजाब में रेल हादसा, रावण दहन देखने आए लोगों पर चढ़ी ट्रेन, 100 से भी ज्यादा लोगों के मौत की आशंका मृतकों में ज्यादातर यूपी के मजदूर

पंजाब में रेल हादसा, रावण दहन देखने आए लोगों पर चढ़ी ट्रेन, 100 से भी ज्यादा लोगों के मौत की आशंका
मृतकों में ज्यादातर यूपी के मजदूर 

अमृतसर रेल हादसे में मृतकों की संख्या 40 से 50 के बीच होने की बात अमृतसर के कमिश्नर सुधाशूं शेखर ने स्वीकार की है 
 मृतक संख्या बढ़ने से इंकार नही किया जा रहा है
    अमित कुमार की रिपोर्ट







अमृतसर 19 अक्टूबर 2018 ।।   
पंजाब के अमृतसर में रावण का पुतला दहन देख रहे लोगो पर ट्रेन के चढ़ जाने से 100 से अधिक लोगो के मारे जाने की बात कही जा रही है । बताया जा रहा है कि यह हादसा चौड़ा बाजार के समीप हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन पटरी के पास रावण का पुतला जलाया जा रहा था, जिसे देखने के लिए ट्रैक के पास लोग खड़े थे। ऐसी आशंका है कि ट्रेन लोगों की भीड़ के ऊपर चढ़ गई। इसमें काफी लोगों के मारे जाने की आशंका है, बताया जा रहा है कि घटना के वक्त भगदड़ मच गई।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हादसे के चलते अपना इजरायल दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया है।उन्होने मृतकों के परिजनो को 5-5 लाख रूपये की मदद देने की घोषणा करते हुए कहा है कि घायलों का मुफ्त इलाज किया जायेगा।   मृतकों में ज्यादातर यूपी के रहने वाले मजदूर व उनके परिजन बताये जा रहे हैं।यह भी कहा जा रहा कि रावण दहन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी मुख्य अतिथि थीं वे घटना के बाद अपनी कार में बैठकर वहां से चली गयी जिसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी बतायी जा रही है।
यह हादसा अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास हुआ है। घटना स्थल से हृदयविदारक तस्वीरें आ रही हैं, जिसे देखा नहीं जा सकता है, ट्रैक के आसपास खून से लथपथ लाशें बिखरी पड़ी हैं। घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद बता रहे हैं कि ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जबकि भीड़भाड़ वाले इलाके को देखते हुए इसकी रफ्तार कम होनी चाहिए, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।

घटनास्थल के पास काफी लोग एकत्रित हो गए हैं और स्वजनों की तलाश कर रहे हैं, मौके पर चारों तरफ लोगों के रोने-बिलखने की तस्वीरें देखी जा सकती हैं, यह सब कुछ इतना विचलित करने वाला है कि इसकी तस्वीरें दिखाई नहीं जा सकती हैं, मौके पर बचाव दल पहुंच गया है. बड़े पैमाने पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।