Breaking News

गोरखपुर : ट्रेन के नीचे कटकर करना चाह रहा था आत्महत्या, एक हाथ कटा पर बच गयी जान

*गोरखपुर*

ट्रेन के नीचे कटकर करना चाह रहा था आत्महत्या, एक हाथ कटा पर बच गयी जान
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 14 अक्टूबर 2018 ।।रविवार की सुबह करीब 9 बजे  कैम्पियरगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी गोरखपुर नौतनवा से कटकर आत्महत्या करने के चक्कर में 50 वर्षीय व्यक्ति एक हाथ गवां बैठा।स्टेशन अधीक्षक ने प्राथमिक उपचार कर एम्बुलेन्स बुलाकर हास्पिटल भेजवाया।
पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम  पता मूसाबार गांव निवासी बहादुर बताया।