Breaking News

लखनऊ : महानगर पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल रोड पर पड़े पर्स को महिला तक पहुंचाया

लखनऊ...

महानगर पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

रोड पर पड़े पर्स को महिला तक पहुंचाया

अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 4 सितम्बर 2018 ।।
मंहगा मोबाइल और चार हजार रुपये थे पर्स में

सत्संग में जा रही थी अमीनाबाद निवासी बुजुर्ग महिला किरण कलांत्री

निशातगंज पुल के नीचे गिरा था पर्स,गस्त कर रहे इंपेक्टर बद्री प्रसाद और कांटेबल ओमप्रकाश ने पाया था पर्स ।

पुलिस की ईमानदारी देख महिला ने भूरी भूरी प्रशंसा की