Breaking News

लखनऊ : उ०प्र० राज्य भण्डारण निगम बना भ्रष्टाचार का अडडा , बिना टेण्डर काम कराने के आरोप, विधायको की शिकायत के बाद सीएम ने दिया जांच का आदेश

*लखनऊ:-*


उ०प्र० कापरेटिव बैंक के एम०डी०रविकान्त सिंह के बाद 
अब उ०प्र० राज्य भण्डारण निगम के एम०डी० आलोक सिंह के कारनामे उजागर

कई विधायकों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत 


अमित कुमार की रिपोर्ट  
लखनऊ 4 अक्टूबर 2018 ।।

उ०प्र० राज्य भण्डारण निगम बना भ्रष्टाचार का अडडा-

बिना टेण्डर काम कराने के आरोप-

नियम विरूद्ध चहेतों के विनियमतीकरण का आदेश करने का भी आरोप-

आलोक सिंह कर रहे हैं सरकार की छवि धूमिल

मुख्यमंत्री ने अलग-अलग मामलों में अलग-अलग जाँच बैठायी-

प्रथम दृष्टया आरोपों के दृष्टिगत आलोक सिंह का नपना तय-

सेटिंग बनाने के लिये आलोक सिंह कर रहे हैं भागदौड़-
मुख्यमंत्री द्वारा किये गये हैं जाँच के आदेश