Breaking News

गोरखपुर : बहुचर्चित वकील अहमद हत्याकांड में सभी 11 आरोपी हुए बाइज्जत बरी

*ब्रेकिंग* 

बहुचर्चित वकील अहमद हत्याकांड में सभी 11 आरोपी हुए बरी


गोरखपुर फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट ने सभी 11 आरोपियों को आज बाइज्जत बरी करने का फैसला सुनाया ।
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 4 अक्टूबर 2018 ।।
आपको बतादे की थाना तिवारीपुर क्षेत्र के इलाहीबाग आगा मस्जिद निकट सिटी मैरेज हाल के पास सन 2012 में अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद हो गया था ।उसी समय नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी ।

पीस पार्टी से हिकमतुल्लाह उर्फ नासीर खान व सपा से अख्तर हुसैन पार्षद के लिए चुनाव लड़े जिसमे अख्तर की जीत हुई थी ।उसके एक सप्ताह बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद हुआ और भगदड़ मच गई ,उसी भगदड़ में वकील अहमद 65 वर्ष की हत्या हो गई थी ।

मृतक वकील अहमद पार्षद अख्तर का समर्थक था । पार्षद अख्तर ने हिकमतुल्लाह उर्फ नासीर खान,पुल्ली बिरयानी विक्रेता ,हबीब अहमद समेत  कुल 11 लोगो के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था ।आरोपी पुल्ली बिरयानी विक्रेता व पीस पार्टी के पार्षद प्रत्याशी हिकमतुल्लाह उर्फ नासीर खान ने चुनावी रंजिश में फंसाने की बात करते रहे ।
आज गोरखपुर फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सभी 11 आरोपियों को बेकसूर मानते हुए बरी कर दिया ।