Breaking News

नगर का नाम प्रयागराज होने के बाद भी पुराने नाम से बने समस्त प्रपत्र वैध बने रहेंगे ,जिला प्रशासन ने सूचना जारी कर दी जानकारी

नगर का नाम प्रयागराज होने के बाद भी पुराने नाम से बने समस्त प्रपत्र वैध बने रहेंगे
जिला प्रशासन ने सूचना जारी कर दी जानकारी
अमित कुमार की रिपोर्ट

प्रयागराज (इलाहाबाद) 17 अक्टूबर 2018 ।।
इलाहाबाद नगर का नाम प्रयागराज कर दिए जाने के मंत्रिपरिषद के निर्णय पर  चारों तरफ से सरहाना की प्रतिक्रियाएं प्राप्त हो रही है। इस नगर को इसकी शताब्दियों पुरानी अपनी आध्यात्मिक और पौराणिक पहचान के साथ उसका वास्तविक नाम पुनः प्राप्त होने का मार्ग सुगम हुआ है।

नगर का नाम प्रयागराज कर दिए जाने के गौरव पर प्रयागराज निवासियों में हर्ष के साथ एक उत्कंठा यह भी बनी हुई है कि सरकारी अभिलेखों एवं पहचान पत्र आदि प्रपत्रों में पूर्व से चले आ रहे नाम की वैधता क्या होगी? इसके संबंध में मंडलायुक्त, डॉ आशीष कुमार गोयल ने समस्त प्रयागराज वासियों को यह आश्वस्त किया है कि पूर्व से चले आ रहे समस्त प्रकार के अभिलेखों में नगर के पूर्व नाम के उल्लेख से उसकी वैधता बाधित  नहीं होगी तथा पुराने नाम के साथ बने हुए समस्त शासकीय अभिलेख एवं प्रपत्र अपनी निर्धारित अवधि तक यथावत वैध रहेंगे।

इलाहाबाद नगर का नाम औपचारिक रूप से अधिसूचित होने के उपरांत नए बनने वाले समस्त अभिलेखों में  नाम प्रयागराज दर्ज होगा । किंतु पूर्व से चले आ रहे समस्त प्रपत्र यथा पहचान पत्र, पासपोर्ट, भवन/भूमि सम्बन्धित अभिलेख, *राशन कार्ड, लाइसेंस, आधार, वोटर आई डी* इत्यादि  अपनी  निर्धारित वैधता अवधि तक पुराने नाम के साथ भी यथावत वैध रहेंगे।