Breaking News

बलिया : नगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बैटरी मोटर चोर , सात बैटरी एक मोटर बरामद

नगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बैटरी मोटर चोर , सात बैटरी एक मोटर बरामद


छांगुर प्रजापति की रिपोर्ट
नगरा बलिया 2018 ।।नगरा पुलिस गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए बैटरी चोर की निशानदेही पर सात बैटरी व एक मोटर पम्प बरामद करने में सफलता हासिल की है।पकड़े गए चोर को पुलिस ने शुक्रवार को चालान कर दिया।पुलिस के खुलासे से क्षेत्र के लोगो ने राहत की सांस ली है अन्यथा चोरो के आतंक से लोगो की नींद खराब हो गई थी।
       नगरा थाने के उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह थानाध्यक्ष रामदिनेश तिवारी के निर्देश पर गुरुवार को नगरा भीमपुरा मार्ग पर ताड़ी बड़ा गाँव स्थित पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे।तभी बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए।पुलिस ने उन्हें रोका तबतक बाइक के पीछे बैठा युवक धीरे से खिसक लिया।बाइक चला रहा युवक अपना नाम अमित कुमार गुप्ता निवासी वीरचंद्रहा बताया।उसके पास से एक अदद बैटरी मिली तो पुलिस कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी तो उसने बैटरी चोरी का राज उगल दिया।युवक के निशानदेही पर पुलिस ने वीर चंद्रहा निवासी अश्वनी सिंह उर्फ छोटू व अभिषेक उर्फ घोड़ा सिंह के घर से 6 बैटरी व एक मोटर बरामद करने में सफल रही।वही दोनो चोरो को  पुलिस पकड़ने हेतु छापेमारी करती रही लेकिन वे पुलिस के हत्थे नही चढ़े।पकड़े गए चोर व बाइक को पुलिस ने चालान कर दिया।फरार दोनो चोर को पुलिस तलास में जुटी हुई है।चोरो के आतंक से किसान व वाहन स्वामियों की नींद खराब हो चुकी थी।पकड़े जाने से आधे दर्जन गांवों के लोगो  ने राहत की सांस ली है।