Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : नगर पंचायत कर्मियों ने की औचक प्लास्टिक थैलो की चेकिंग , 20 दुकानदारों से वसूले 78 हज़ार जुर्माना

गोपाल प्रसाद गुप्ता की रिपोर्ट
सिकन्दरपुर, बलिया 5 सितम्बर 2018 ।। शुक्रवार की सुबह नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा नगर पंचायत में लगी दुकानें, ठेले, खोमचे पर विक्रय करने वाले दुकानदारों द्वारा समान को प्लास्टिक में
बंद करके ग्राहकों को दिया जा रहा था। जिसके विरोध में अभियान चलाकर 20 आदमी से ₹78000 जुर्माना वसूल किया गया है। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा इस तरह औचक निरीक्षण करने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी दुकान बंद करके भागने लगे। इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय राव, वरिष्ठ लिपिक अत्ताउल्लाह, पवन वर्मा, अजय कुमार, संदीप कुमार, मुनीम इसरार, हजारी पांडेय, सहित नगर पंचायत के एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मी मौजूद रहे।