Breaking News

वाराणसी : सीएम योगी ने दिये वाराणसी जौनपुर चंदौली और ग़ाज़ीपुर के यूपी राज्य भंडारण निगम द्वारा किये गये टेंडर को निरस्त कर जांच का आदेश

उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के MD आलोक सिंह के रोज़ हो रहे नए कारनामे उजागर।

पूर्वांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने भी वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी जी को दी आलोक सिंह के घोटालों एवं अन्य अनियमितताओं की फ़ेहरिस्त।
अमित कुमार की रिपोर्ट


वाराणसी 5 अक्टूबर 2018 ।।
वाराणसी जौनपुर चंदौली और ग़ाज़ीपुर में कई बरसों से करा रहे हैं एक ही ठेकेदार से काम।
जिलाधिकारी की रेट से 350% महंगे रेट पर दिया कार्य।
उसी टेंडर में सस्ती दर डालने वाले ठेकेदार को नहीं दिया गया काम।

उक्त शिकायत पर CM योगी ने चारों ज़िलों के टेण्डर निरस्त कर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध दिए कार्रवाई के आदेश।