Breaking News

हैदराबाद : सानिया मिर्जा ने जना बेटा , शोएब मलिक खुशी के सातवें आसमान पर , फरहा ने सबसे पहले शेयर की खबर





हैदराबाद 30 अक्टूबर 2018 ।।

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर नन्हा मेहमान आया है. सानिया ने हैदराबाद के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है. उनके पति शोएब मलिक ने ट्विटर पर पिता बनने की गुडन्यूज शेयर की.

बच्चे के जन्म की खबर साझा करते हुए शोएब ने यह भी बताया कि सानिया मिर्जा स्वस्थ्य हैं. उन्होंने गुड विशेस के लिए लोगों का आभार भी जताया ।

शोएब ने लिखा, "मैं बेहद उत्साहित हूं. बेटा हुआ है. माय गर्ल (सानिया) की सेहत ठीक है और वह हमेशा की तरह स्ट्रॉन्ग हैं. आप सबकी दुआओं के लिए शुक्रिया. #BabyMirzaMalik"

शोएब मलिक के मैनेजर और एजेंट अमीम हक ने ट्वीट किया, "बेबी मिर्जा मलिक आ चुका है. मां खुशी से मुस्कुरा रही हैं और पिता सातवें आसमान पर हैं."।

यह खबर सबसे पहले सानिया की अच्छी दोस्त और फिल्मकार फराह खान ने शेयर की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें लिखा है, 'लड़का हुआ है. मैं खाला (मासी) बन गई.'
बता दें कि सानिया मिर्जा ने इस साल अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी. उन्होंने एक ग्राफिक के जरिए बताया था कि बच्चा अपने नाम के साथ मिर्जा और मलिक दोनों सरनेम इस्तेमाल करेगा ।