Breaking News

गोरखपुर में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन कर बोले डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा --, अब बैंक पहुंचेगा आपके घर

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 1 सितम्बर 2018 ।।





उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा  ने  इंडियन पोस्ट पेमेंटस बैंक का उद्घाटन गोरखपुर ब्रांच का करते हुए कहा कि आप सभी के घर घर पहुंचेगी बैंक ।आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं आपके द्वार द्वार तक पहुंचेंगे पोस्टमैन श्री शर्मा ने कहा कि पूरे भारत में एक साथ बैक का उद्घाटन किया गया ।दिल्ली ताल कटोरा स्टेडियम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बैक का उद्घाटन किये आगे श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के जरिए उन लोगों को बैंकिंग की सुविधाएं मुहैया कराएगी जो अभी तक इन सेवाओं से वंचित रहे हैं। डाकघरों पर लोगों का भरोसा और आम लोगो की पहुंच को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह योजना बनाई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ (आईपीपीबी) का शुभारंभ करेंगे बड़े पैमाने पर शुरू होने वाली इस सेवा (आईपीपीबी) में 650 शाखाएं शामिल होंगी और 17 करोड़ खातों के साथ यह अपनी बैंकिंग सेवा शुरू करेगा। आईपीपीबी के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़े पैमाने पर फायदा होगा।
सरकार की माने तो आईपीपीबी के तहत भारत में मौजूद लगभग 1.55 लाख डाकघर शाखा ग्राहकों के लिए अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाने के मकसद से काम करेंगे कुल 650 पेमेंट बैंक शाखा नियंत्रण कार्यालय के तौर पर काम करेंगी 650 पेमेंट्स बैंक के अलावा भी सारे डाकघरों में बैंकिंग सुविधा देने का विकल्प रहेगा आईपीपीबी में एक तय समय के अंदर 5,000 एटीएम भी शुरू करने की भी योजना है।
इसके तहत एक लाख रुपये तक का बचत खाता, 25 हजार तक की जमा राशि पर पर 5.5 फीसदी ब्याज, चालू खाता और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी।वहीं आधार भुगतान का पता बन जाएगा एक बार सेवा शुरू होने के बाद आईपीपीबी देश का सबसे बड़ा वित्तीय सेवा नेटवर्क बन जाएगा डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक शहरी और ग्रामीण इलाकों में डिजिटल भुगतान सेवा पहुंचाएंगे।याद हो कि 2015 में आरबीआई ने भारतीय पोस्ट को भुगतान बैंक के रूप में काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।
देश के अन्य बैंक अपने एटीएम कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा के लिए चार्ज करते हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक के उपभोक्ता को एटीएम लेने के लिए आपको किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा इसी तरह मोबाइल अलर्ट के लिए भी बैंक कोई शुल्क नहीं लेगा। अभी ज्यादातर बैंक 25 रुपए से लेकर 50 रुपए तक एसएमएस अलर्ट के लिए शुल्क वसूलते हैं। इसी तरह तिमाही बैलेंस मेंटेन करने के लिए भी कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इस मौके पर महापौर सीताराम जायसवाल पोस्ट मास्टर जनरल गोरखपुर क्षेत्र संजय सिंह सांसद बांसगांव कमलेश पासवान नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल चौरीचौरा विधायक संगीता यादव पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह खजनी विधायक संत प्रसाद क्षेत्रीय मंत्री डॉ धर्मेंद्र सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद थे ।