गोरखपुर : शातिर अपराधी लुटेरा गिरफ्तार
*गोरखपुर न्यूज़ अपडेट*
शातिर अपराधी लुटेरा गिरफ्तार
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 1 सितम्बर 2018 ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अपराध और तलाशी हेतु वाहन चेकिंग के दौरान चार फाटक कौवा बाग के पास से प्रद्युमन मल्ल को गिरफ्तार किया गया जो सूरज जायसवाल गेंग का सदस्य है ।इसने अपने दोस्त मनोज निषाद पुत्र उमापति निषाद निवासी शेरपुर चमरहा थाना चिलुआताल के साथ थाना शाहपुर क्षेत्र में 29 8 18 को अशोक नगर बसारतपुर में महिला के गले से सोने की चेन छीनी थी तथा 26 8 18 को संत हुसैन नगर थाना गुलहरिया में एक महिला से चेन छीनी थी इसकी जामा तलाशी में एक तमंचा 315 बोर कारतूस तथा अशोकनगर में छीनी गई चेन का टुकड़ा 10,000 व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद भी किया गया पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी ।
शातिर अपराधी लुटेरा गिरफ्तार
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 1 सितम्बर 2018 ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अपराध और तलाशी हेतु वाहन चेकिंग के दौरान चार फाटक कौवा बाग के पास से प्रद्युमन मल्ल को गिरफ्तार किया गया जो सूरज जायसवाल गेंग का सदस्य है ।इसने अपने दोस्त मनोज निषाद पुत्र उमापति निषाद निवासी शेरपुर चमरहा थाना चिलुआताल के साथ थाना शाहपुर क्षेत्र में 29 8 18 को अशोक नगर बसारतपुर में महिला के गले से सोने की चेन छीनी थी तथा 26 8 18 को संत हुसैन नगर थाना गुलहरिया में एक महिला से चेन छीनी थी इसकी जामा तलाशी में एक तमंचा 315 बोर कारतूस तथा अशोकनगर में छीनी गई चेन का टुकड़ा 10,000 व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद भी किया गया पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी ।